15 अगस्त 2022 भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिरेकल हैल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी(NGO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा के दिशा निर्देश पर संस्था की डायरेक्टर श्रीमती मीरा चौधरी जी की देखरेख में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम करते हुए देशभक्ति गीतों पर प्रोग्राम किया गया। अनिल शर्मा अध्यक्ष ने मिरेकल टीम और छात्राओं के साथ धूमधाम से ध्वज लहराते हुए सेंट्रर-1 लखपत कॉलोनी पार्ट-1 मीठापुर नई दिल्ली -44 से तिरंगा यात्रा निकाल कर पुनः सेंट्रर में समापन की। इस दौरान जामिया यूनिवर्सिटी से वीना जी नीरू जी रश्मि जी काजल जी वर्षा जी तथा पायल जी जो कि भारत माता के रूप में बनकर बच्चो को प्रोत्साहित किया मौजूद थीं।