21अप्रैल 2016 विधायक जी ने मेरे पास बैंक में खाता खुलवाने के लिये बहन पार्वती जी को भेजा उनको देखकर मेरी आँखे नमःहो गयी पार्वती बहन के पैदाइसी दोनों हाथ नहीं है मेने अपने जानकारी के बैंक मैनेजर जी के पास उनको भेजा उन्होंने कई कानूनी कहानी सुना दी मुझे बड़ा दुःख हुआ की आज भी हमारे देश में छोटे छोटे कार्यो के लिये लोगो की कितना परेशान किया जाता है पार्वती बहन भी पिछले कई महीनो से परेशान थी उनके बाद हम दूसरे बैंक में गए
इलाहाबाद बैंक जैतपुर वहा मेनेजर जी ने मेरी रिकेस्ट मानकर और उनको देखकर तुरंत बैंक खाता खोल दिया में तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हु और फार्म पर जब मेने देखा पार्वती बहन ने पेरो से हस्ताक्षर किया तो में दंग रह गया में पार्वती बहन के जोश और जज्वे को सलाम करता हु उन्होंने पेरो से ही लिखकर बी. ए. तक की परीक्षा पास की है भगवान से मेरी प्रार्थना है उनकी सभी इच्छाऐ पूरी हो