3 मार्च 2019 MIRACLE हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी (रजि.) मिठापुर नई दिल्ली सेंटर मे महिला सशक्तिकरण हेतु ‘ बेटी बचाओ’ बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान आयोजित किया गया
डायरेक्टर श्रीमती मीरा जी ने सभी छात्राओं और महिलाओं को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस मौके पर संस्था के संस्थापक और राट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने बताया कि मिरेकल हैल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा पिछले 6 वर्षो से गरीब , कमजोर , विकलागों और विधवा महिलाओं की मदद की जाती है विकलागों को बैट्री मोटरसाइकिल विकलाग सर्टिफिकेट आदि बनवाने में मदद की जाती है
तथा विधवा महिलाओं को सरकार से पेंशन विधवा महिला की बेटी की शादी में भी संस्था के द्वारा मदद की जाती है
तथा संस्था के मोलरबन्द स्कूल रोड मीठापुर स्थित सेंटर में सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर आर्ट एंड क्राफ्ट पर्सनलिटी कोर्स आदि सिखाये जाते हैं