21अप्रैल 2016 विधायक जी ने मेरे पास बैंक में खाता खुलवाने के लिये बहन पार्वती जी को भेजा उनको देखकर मेरी आँखे नमःहो गयी पार्वती बहन के पैदाइसी दोनों हाथ नहीं है मेने अपने जानकारी के बैंक मैनेजर जी के पास उनको भेजा उन्होंने कई कानूनी कहानी सुना दी मुझे बड़ा दुःख हुआ की आज भी हमारे देश में छोटे …
Year: 2019
छात्राओं के लिए सिलाई कोर्स
28 फ़रवरी 2019 मिरेकल हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी (रजि.) के मीठापुर सेंटर मे डायरेक्टर श्रीमती मीरा चौधरी जी की देखरेख मे छात्राओं को सिलाई कोर्स के अंतर्गत अलग अलग तरह के कपड़े के आइटम फरवरी महीने मे बनाने सिखाये गए
‘ बेटी बचाओ’ बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान
3 मार्च 2019 MIRACLE हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी (रजि.) मिठापुर नई दिल्ली सेंटर मे महिला सशक्तिकरण हेतु ‘ बेटी बचाओ’ बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान आयोजित किया गया डायरेक्टर श्रीमती मीरा जी ने सभी छात्राओं और महिलाओं को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर संस्था के संस्थापक और राट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने बताया कि मिरेकल हैल्थ & …
मुफ्त ह्रदय रोग जाँच शिविर
मिरेकल – हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा मुफ्त ह्रदय रोग जाँच शिविर लगाया गया ।