कल 18 अप्रैल 2019 को मिरेकल हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी NGO के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अनिल शर्मा जी के पास मदद के लिये बहन मंजीत कोर जी आई थी उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अवनीत कौर उम्र 4 वर्ष विकलांग है वो पिछले 1 वर्ष से बेटी का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिये हॉस्पिटल के चक्कर काट रही हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है भाई अनिल शर्मा जी ने उनको हरसंभव मदद का आस्वाशन दिया और कहा कि सरकार से इस बारे में उच्च स्तर पर कॉम्पलेण्ड की जाएगी क्योंकि विकलागों के साथ मे इस तरह की शिकायत काफी आ रही है
अनिल शर्मा जी ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिये हरसंभव मदद का आस्वाशन दिया
