आज 3 अप्रैल 2019 मिरेकल हैल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी के मोलरबन्द स्कूल रोड लखपत कॉलोनी पार्ट -1 मीठापुर बदरपुर नई दिल्ली 110044 स्थित सेंटर में ड्राइंग कॉम्पटीशन आयोजित किया गया
जिसमें 1st क्लास से 9th क्लास तक के 52 स्टून्डेंट्स ने अपनी बेहतरीन कलाकारी से सबका मन मोह लिया
इस मौके पर मिरेकल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अनिल शर्मा जी ने छह स्टून्डेंट्स क्लास वाइज 1st 2nd 3rd रहे बच्चों को सर्टिफिकेट और ईनाम देकर सम्मानित किया
इस दौरान बच्चो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
संस्था की डायरेक्टर मीरा चौधरी जी संगीता जी लक्ष्मी जी अंकिता जी सहित मिरेकल की टीम ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रोग्राम को आयोजित किया
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र सिंह पंवार जी , जामिया यूनिवर्सिटी की लेक्चरार वीना जी ,प्रभात जी सहित सभी सम्मानित साथी मौजूद थे
